MP Corona Update:- आज मिले 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज, इंदौर में इतना पहुंचा आंकड़ा
आज मिले 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज, इतना पहुंचा आंकड़ा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल में बीते 10 दिनों के बाद आज कोरोना केस में इजाफा हुआ है. राजधानी में आज 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. आज मिले नए मामले को मिलाकर राजधानी भोपाल में कोरोना के कुल 9305 केस हो चुके हैं.
बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी थी. पर 10 दिन बाद आज इजाफा हुआ है. भोपाल में अब तक 259 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 6820 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. आज आए केसेस की बात करें तो सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सरकारी दफ्तरों में कोरोना टेस्टिंग लगातार जारी है.
इंदौर में आज 179 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इंदौर में मिले आज मरीजों की संख्या के साथ अब पूरा आंकड़ा 10370 हो चुका है. संक्रमित शहरों की सूची में अब इंदौर 52वें नंबर पर है
वही बात जबलपुर की करें तो जबलपुर में आज कोरोना सेेेेे एक और मौत हो गई. रांझी, जबलपुर निवासी को 10 अगस्त को शाम 7:30 बजे मेडिकल लाया गया। मरीज को 2 दिन से बुखार और 1 दिन से खाँसी थी।
उन्हे पहले से ही किडनी की बीमारी थी जिसके लिए उनकी सर्जरी भी हो चुकी थी। मरीज को सुख सागर क्वारनटाइन सेंटर से यहाँ लाया गया था। उनकी कोरोना की जांच 06 अगस्त को हुई थी जिसकी रिपोर्ट 9 अगस्त को पॉजिटिव आई।
उनकी जांच मे निमोनिया के लक्षण मिले। मरीज को क्रिटिकल केयर यूनिट में हाई फ्लो नेसल आक्सीजन (HFNO), किडनी की बीमारी के लिए उपयुक्त इलाज, सभी प्रयास किये गए। लेकिन उनकी हालत खराब होती चली गई और मरीज को बचाया नही जा सका। उनकी मृत्यु 18 अगस्त को सुबह 11:40 बजे हो गई।