"सत्ता" के बाद अब राज्यसभा चुनाव को लेकर छिड़ी जंग, सिंधिया-दिग्विजय होंगे आमने सामने
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच अगली तैयारी राज्यसभा चुनाव के लिए हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को वोटिंग होनी हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जहा ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह उम्मीदवार हैं। एक सीट बीजेपी और दूसरी सीट कांग्रेस के पास जाती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि तीसरी सीट किसके पाले में जाती हैं।
ये कहता है विधानसभा का आंकड़ा
230 सदस्यों वाली विधानसभा की 24 सीटें खाली हैं। ऐसे में विधायकों की संख्या 206 हो गई है। अह राज्यसभा चुनाव के एक उम्मीदवार के लिए 52 विधायक वोट करेंगे। भाजपा के पास विधायकों की संख्या 107 है जबकि कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक हैं ऐसी स्थिति में कांग्रेस के खाते में एक सीट जा सकती है जबकि भाजपा को दो सीटों पर जीत मिल सकती हैं।
सिंधिया-दिग्विजय होंगे आमने सामने
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही हैं। अब दोनों नेता राज्यसभा में दिखाई देंगे। ये पहला मौका होगा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक ही सदन में बैठेंगे।
भोपाल आएंगे सिंधिया
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आने की अटकलें हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।