सभी खबरें

धार :- मोबाईल नेटवर्किंग की फ्री क्लासेस का आयोजन, दी जा रही हैं विशेष जानकारियां

मोबाईल नेटवर्किंग की फ्री क्लासेस का आयोजन
 
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट
:-वैश्य महासम्मेलन धार संभाग एवं जिला महिला इकाई धार द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान कराने के लिए मोबाइल नेटवर्किंग की फ्री कोचिंग क्लासेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। प्रशिक्षण 25 से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलेगा। 

मोबाइल क्लास  की एक्सपर्ट ट्रेनर खरगोन वैश्य महासम्मेलन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर कीर्ति जैन के द्वारा बहुत ही सरल वीडियो एवं संवाद के माध्यम से सभी को मनोरंजक एवं रुचि पूर्ण तरीके से मोबाइल फंक्शनों की जानकारी दी जा रही है। इसमें वैश्य समाज की जिला स्तर एवं संभाग स्तर की सभी महिलाओं ने भाग लिया है।  झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, शहडोल सभी जिले की 150 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।  मोबाइल क्लास की विजिट के लिए  वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री महेश महेश्वरी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। उन्होंने बताया कि वैश्य महासम्मेलन की धार संभाग एवं जिला महिला इकाई द्वारा मोबाइल नेटवर्किंग की फ्री क्लास में जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। वैश्य महासम्मेलन महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता ने बताया कि  लॉक डाउन के समय सभी महिलाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया, इसके लिए उन्होंने डॉक्टर कीर्ति जैन को धन्यवाद दिया। साथ ही संभागीय महिला इकाई व जिला इकाई को भी बहुत बधाई दी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button