सभी खबरें

धार :- प्रवासी श्रमिको के पंजीयन की कार्यवाही जारी

श्रमिको के पंजीयन की कार्यवाही जारी

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट– श्रम पदाधिकारी अनिल भोर ने बताया कि धार जिले के निवासी प्रवासी श्रमिक जो मध्यप्रदेश से बाहर के अन्य राज्यों में काम करने गए हो एवं 1 मार्च 2020 के बाद वापस धार लौटे हो ऐसे श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही दिनांक 27 मई 2020 से ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय में प्रारंभ हो चुका हैं। जो आगामी 3 जून 2020 तक चलेगा।

साथ ही छुटे हुए श्रमिकों से अपील भी की हैं कि वे शीघ्र अपने निवास के क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सम्बंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सम्बंधित वार्ड प्रभारी को स्वयं की जानकारी अवश्य देवे। ताकि उनका प्रवासी श्रमिक के रूप में पंजीयन किया जा सकें। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इस कार्य की मानीटरिंग करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा तथा अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को नियुक्त किया हैं तथा श्रीकांत बनोठ ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका/ नगर परिषद अधिकारी को इस कार्य को समय  सीमा में पुर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

श्रम पदाधिकारी अनिल भोर ने बताया की दिनांक 30 मई 2020 शाम 6 बजे तक जिले में कुल 1039 श्रमिक अपना पंजीयन करवा चुके हैं। जिनमें जनपद पंचायत निसरपुर 59 श्रमिक, सरदारपुर में 92, कुक्षी में 74, तिरला में 87, उमरबन में 107, नालछा में 2, मनावर में 120, बदनावर में 178, बाग में 53, डही में 68, धार में 43, धरमपुरी में 76, गंधवानी में 6, नगर पालिका धार में 19, नगर परिषद राजगढ़ में 18, सरदारपुर में 9, कुक्षी में 3, बदनावर में 1, डही में 10, मनावर में 4, पीथमपुर में 1, मांडव में 9 श्रमिक अपना पंजीयन कर चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button