दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर FIR दर्ज की, भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलाने का आरोप।
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर FIR दर्ज की, भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलाने का आरोप।
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- राजधानी दिल्ली में एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है. आरोप लगाया गया है कि ग्रेटा थनबर्ग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रही हैं.
बता दें कि कल सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया पॉप सिंगर रिहाना ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया जिसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन पर पलटवार किया.
आखिर कौन है ग्रेटा थनबर्ग:-
दुनिया के सातवें सबसे अमीर और संपन्न देश स्वीडन में रहने वाली ग्रेटा थनबर्ग पिछले एक वर्ष से ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ आक्रामक अभियान पर है और उसके प्रयासों का ही नतीजा है कि इस वर्ष उसके देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत की कमी आई है। वह कहने को छोटी सी लड़की है पर दुनिया को पर्यावरण के खतरे से बचाने के लिए हर मंच पर दस्तक देती है। स्कूल से छुट्टी लेकर स्वीडन की संसद के सामने धरना प्रदर्शन करने से शुरूआत करने वाली ग्रेटा संयुक्त राष्ट्र के मंच से दुनियाभर के बड़े नेताओं को पर्यावरण को बर्बाद करने के लिए फटकार लगाती है और फिर अगले ही पल उन्हें आने वाले खतरे से आगाह करते हुए कुछ ठोस कदम उठाने की गुहार लगाती है.
और अब उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दर्शाई है.