सभी खबरें

इंदौर के हालात बदतर, परिजनों ने काटे तीन अस्पतालों के चक्कर, MY Hospital पहुंचते हुई इस व्यक्ति की मौत

इंदौर :- इंदौर  के हालात इस वक्त बहुत ही बदतर हैं. यहां एक मरीज को उसके परिजन एडमिट कराने के लिए तीन अस्पतालों का चक्कर काटते रहेे, पर किसी भी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं किया गया. 

 जिसके बाद एमवाई अस्पताल पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई. यहां तक कि परिजन एंबुलेंस की गुहार लगाते रहे पर एंबुलेंस भी नहीं आया, जिसके बाद परिजनों को एक्टिवा से लाश लेकर जाना पड़ा. 

एक्टिवा गाड़ी पर अपने भाई को एंबुलेंस ना मिलने के चलते क्लॉथ मार्केट से एमवाय अस्पताल तक लेकर पहुंचे भाई ने अपनी पीड़ा बताई।

 दरअसल उसके भाई को सर्दी जुकाम और अन्य तकलीफ होने से एम वाय अस्पताल में बीते दिन उसकी जांच करवाई थी।। आज अचानक उसकी तबीयत खराब हुई सांस लेने में तकलीफ हुई घबराए भाई ने एंबुलेंस के लिए पुरजोर हाथ-पैर मारे ।इसके बाद ऑटो रिक्शा ढूंढी, लेकिन कोई विकल्प नहीं मिला। तब अपने भाई को एक्टिवा गाड़ी पर लेकर वह खुद ही एमवाय अस्पताल पहुंच गया.फिलहाल यह साफ नहीं है कि मरने वाले की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो उसके परिवार अन्य लोगों के लिए भी यह एक बड़ा खतरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button