सभी खबरें
Mahashivratri : ऋतिक रोशन सपरिवार पहुंचे शिव मंदिर, Ex वाइफ भी थी साथ
- ऋतिक रोशन सपरिवार पहुंचे शिव मंदिर
- Ex वाइफ सुजैन भी थी साथ
- रितिक रोशन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान भगवान की शिव की पूजा करते नजर आ रहे
नई दिल्ली : आयुषी जैन : बॉलीवुड एक्टर और धमाकेदार डांसर ऋतिक रोशन महाशिवरात्रि के मौके पर अपनी एक्स वाइफ और पूरे परिवार के साथ महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
जहां उन्होंने भगवान शिव को दूध, शहद, बेलपत्र, चढ़ाकर पूजा अर्चना की.
रितिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन भी मंदिर में मौजूद थे उन्होंने शिव जी को जल चढ़ाया।
राकेश रोशन के साथ-साथ रितिक रोशन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान भगवान की शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं. हम आपको बता दें, राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन भी मंदिर में मौजूद थी.
ऋतिक रोशन की Ex वाइफ की बात करे तो साल 2014 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया था, लेकिन सुजैन हमेशा रितिक के साथ नजर आती रही है.