सभी खबरें

हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों के लिए नई व्यवस्था ,अब ऐसे होगी पढ़ाई

जबलपुर शहर में स्कूलों में पढ़ाई के लिए , नेट-कम्प्यूटर होगा जरूरी ,अब हर सप्ताह होगा टेस्ट

जबलपुर / भारती चनपुरिया : –  नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद  जबलपुर(Jabalpur) के स्कूलों में पढ़ाई भी अब नई योजना के तहत होगी।अब  हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को मोबाइल या कम्प्यूटर के साथ इंटरनेट भी जरूरी होगा। छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल का ऐप डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से ऐप में टेस्ट के लिए पेपर भेजे जाएंगे।अब  छात्रों को टेस्ट पेपर डाउनलोड कर हल कर स्कूल में उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा।अब  यह योजना आगामी सितम्बर माह से लागू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने  जिले के अधिकारियों की बैठक में यह स्पष्ट किया  है कि स्कूलों को 6  महीने में कोर्स पूरा करना होगा। एक यूनिट के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक यूनिट का ऑनलाइन(onlin ) एसेसमेंट किया जाएगा।

  ये होगी परीक्षा प्रणाली

: – 100 अंकों का होगा पेपर

: – 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न

: – 03 नम्बर वाले 10 प्रश्न

: – 04 नम्बर वाले 10 प्रश्न

: – 70 प्रतिशत अंक स्कूल देंगे

: – 30 प्रतिशत अंक परीक्षा के

 

अब टेस्ट के लिए एक सप्ताह का टाइम मिलेगा। छात्र ऐप पर पेपर डाउनलोड करके घर पर ही हल कर सकेंगे। यदि कोई छात्र टाइम पर पेपर हल नहीं कर पाया तो उसे एक सप्ताह का और समय मिलेगा। दूसरे सप्ताह में उसे दूसरा चैप्टर भी तैयार करके पेपर भी देना होगा। अब  एक सप्ताह छूटने पर दूसरे सप्ताह में 2 पेपर देने होंगे। ऑनलाइन एसेसमेंट के कारण अब शिक्षकों को भी मेहनत करनी होगी। असेसमेंट गलत होने पर उन पर भी कार्रवाई होगी। प्रश्न-पत्रों का निर्माण शासकीय-अशासकीय स्कूलों के सम्बंधित विषय के शिक्षक करेंगे। शिक्षक उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन कर मोबाइल ऐप के माध्यम से वेबसाइट पर फीड करेंगे। मॉडल स्कूल की प्राचार्य वीणा वाजपेयी ने कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाई और परीक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। सभी उत्कृष्ट स्कूलों को नए फार्मेट की जानकारी दे  दिया गया है।अब  इसकी मॉनीटरिंग करेंगे ।अब  शिक्षकों की जिम्मेदारी पहले से ज्यादा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button