सभी खबरें
8 मार्च से लॉकडाउन इटली में हुए नए नियम लागू
8 मार्च से लॉकडाउन इटली में हुए नए नियम लागू
इटली में कोरोना वायरस से प्रभावित लोग और मरने वालों की तादाद बहुत अधिक है जिसकी वजह से पूरे देश को बीते 8 मार्च को ही लॉकडाउन कर दिया गया था लेकिन अब कुछ और नए-सख्त नियम लागू कर दिए गए है। बता दें कि इटली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4825 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को एक दिन में करीब आठ सौ लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इटली में नियमों को और सख़्त कर दिया गया है. ख़ासतौर पर इटली के लोम्बार्डी प्रांत में. ये नए नियम देर शाम शनिवार से लागू कर दिये गए हैं. इन नए नियमों के मुताबिक़,
- घर के बाहर किसी भी तरह की फ़ीज़िकल एक्टिविटी और खेल (भले ही आप अकेले ही यह कर रहे हों) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- वेंडिंग मशीनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.लोम्बार्डी इटली का सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रांत है.
- देश में हुई 4825 मौतों में से तीन हज़ार से अधिक मौतें अकेले इसी प्रांत में हुई हैं. प्रांत के शीर्ष नेता अतीलियो फोनेटाना ने अपने भाषण में इन नए नियमों की घोषणा की.