यूपी सीएम आदित्यनाथ जनता कर्फ्यू पर घंटा बजा कर देंगे योद्धाओं को सम्मान
गोरखपुर/ गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 मार्च को पूरे देश भर में जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी, जिसके बाद आज पूरे देश भर में जनता कर्फ्यू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अपील भी की थी कि आज शाम 5:00 बजे उन महान योद्धाओं को आप सभी सम्मान दें जो अपनी जान की परवाह न करते हुए आप सबको कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि आप सभी अपने अपने घर के बालकनी से ही ताली बजाकर योद्धाओं को सम्मान दें. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस परिपेक्ष में योद्धाओं को सम्मान देने गोरखपुर पहुंच चुके हैं बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया है कि वह सभी योद्धाओं को सम्मान देने के लिए आज मंदिर से शाम 5:00 घंटा बजाएंगे.
पूरा देश इस वक्त कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं. और लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि इस महामारी के प्रभाव को जल्द से जल्द खत्म किया जाए.