अंजड:- लम्बे समय तक चलता रहा अतिक्रमण मुहिम, शासकीय भूमि से हटाया गया कब्जा

अंजड:- लम्बे समय तक चलता रहा अतिक्रमण मुहिम, शासकीय भूमि से हटाया गया कब्जा
अंजड से हेमन्त नागज़ीरिया की रिपोर्ट:- अंजड में अतिक्रमण मुहिम देर शाम तक जारी रही अंजड पब्लिक स्कूल के बाद शाम 6 बजे बोरलाय रोड के समीप स्थित शिव हाईटेक सिटी में भी लाखो रुपये की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार भागीरथ वांखला ने बताया कि शिव हाईटेक सिटी में लगभग एक हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बगीचे का अवैध निर्माण किया गया था जिसका बाजार मूल्य लगभग 15 लाख से अधिक है कि भूमि भी अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई।
व बताया कि अतिक्रमण मुहिम आगे भी सतत जारी रहेगी तीन से चार जगहों को चिन्हित कर लिया है वहां भी अतिक्रमण मुहिम चला कर शासकीय भूमि को मुक्त करवाई जाएगी तथा कुछ कालोनियों की जांच भी की जा रही है यदि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाया गया तो उसे भी हटाने की कार्यवाही की जाएगी।