सभी खबरें
आज से 7 दिनों में नहीं बल्कि 3 दिनों में हो जाएगा मोबाइल नंबर पोर्ट,जानिए पूरी जानकारी
~2.jpeg)
मुंबई/दिल्ली :- आज दिनांक सोमवार 16 दिसंबर 2019 से ट्राई ने मोबाइल इंपोर्टेबल के नए नियम इजात कर दिये है। इसके तहत अब आपका मोबाइल सिम 7 दिनों के बजाय 3 दिनों में ही पोर्ट हो जाएगा। इस नियम के मुताबिक अब आप मात्र ₹6. 46 पैसे की फीस देकर केवल 3 दिनों में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकेंगे। पोर्ट कराने वाले कस्टमर का यूपीसी कोड अर्थात यूनिक पिन कोड जनरेट किया जाएगा। एवं इसके साथ ही साथ वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को भुगतान बकाया ना होने कि स्थिति में पोर्ट ना हो सकेगा व उनका कनेक्शन 90 दिन पुराना होना जरूरी भी होगा उसके बाद ही वह पोर्ट करवा सकेंगे या नया नियम आज ही से लागू हो गया है।