नए आबकारी नीतियों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पलटवार,बोले झूठ बोल रहे हैं शिवराज

* शिवराज द्वारा लगाए गए आरोपों का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया जबाब
* कहा की शिवराज तथ्यों पर बात नहीं कर रहे हैं
भोपाल:- कमलनाथ सरकार के नए आबकारी नीतियों पर शिवराज द्वारा लगाए गए आरोपों का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबाब दिया है|ज्ञात हो की नए आबकारी निति के लागू होने के बाद मामूली लाइसेंस फीस पर शराब की उप दुकानें खोली जाएंगी।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस पर सवालिया निशान लगाए थे| यहाँ तक की शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना विरोध भी जताया था|मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब सभी आरोपों का खंडन करते हुए शिवराज सिंह पर पलटवार किया है| उन्होंने कहा की शिवराज तथ्यों पर बात नहीं कर रहे हैं|
यह कहा कमलनाथ ने
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की शिवराज सिंह ने बिना नए नीतियों को पढ़े हीं पत्र लिख दिया था।नए निति के बाद कोई भी नई शराब की दुकान नहीं खोली जायेगी।शिवराज का बयान था की नए नीतियों के बाद 2000 से 2500 तक नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी इसे भी कमलनाथ ने आधारहीन बयान बताया |उन्होंने कहा कि इस नीति के कारण कोई नई दुकान नहीं खुल रही है, वरन मूल दुकान का लाइसेंसी यदि चाहे तो कुछ शर्तों को मानकर मूल दुकान के साथ उसकी उप दुकान भी खोल सकता है। इससे आबकारी अपराधों पर रोक लगेगी।
नाथ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दुकान तब ही खोली जा सकती है, जब दो शराब की मूल दुकानों के बीच न्यूनतम 10 किमी की दूरी हो। शहरी क्षेत्र में यह दूरी 5 किमी होना चाहिए। इस प्रकार नगरीय क्षेत्र में उप दुकान खुलने की संभावना कम है और ग्रामीण में सीमित। उप दुकानें सरकार नहीं खोल रही, यह कारोबारी पर निर्भर है, जो अतिरिक्त फीस देकर उप दुकान खोल सकता है।