सभी खबरें

Corona Update : मध्यप्रदेश के इन जिलो के लिए बुरी खबर, अभी ही कोरोना मुक्त घोषित हुए थे

भोपाल डेस्क 

मध्यप्रदेश स्वास्थय विभाग ने अपने डेली का कोरोना बुलेटिन ज़ारी कर दिया गया है पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 4903 सैंपल की जांच की गई है। इन में से 41 रिजेक्ट हो गए। 4396 नेगेटिव पाए गए लेकिन 270 पॉजिटिव निकले। यह औसत 5% से अधिक है इसलिए चिंताजनक है। अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 103 है इसलिए भी 24 घंटे की है रिपोर्ट चिंताजनक है। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का शिकार हुए मरीजों की कुल संख्या 5735 हो गई है। इनमें से 2733 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2735 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

जहां अभी कुछ दिनों पहले ही 8 जिलो को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था वहीं आज फिर इनमे से चार जिलो में कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। पिछेल चौबीस घंटो में भोपाल में 42 पॉजिटिव मिले लेकिन 38 अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। 

रायसेन में नवविवाहिता संक्रमित 

रायसेन के मंडीदीप शहर के सतलापुर के वार्ड क्रमांक 15 में एक नवविवाहिता के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी देते हुए ओबेदुल्लागंज बीएमओ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि नवविवाहिता कोरोना संक्रमित महिला 18 मई को जाटखेड़ी भोपाल से शादी करके अपने ससुराल सतलापुर आई थीं। संक्रमित महिला का 18 मई को भोपाल में ही सैम्पल ले लिया गया था। जिसके बाद आज भोपाल से संक्रमित महिला द्वारा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित महिला को एम्स भोपाल भेज दिया गया।

बड़वानी में 5 नए मरीज़ 

सेंधवा में 5 लोगो की और कोरोना वायरस पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर अब जिले में कोरोना वायरस प्रभावितो की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। इसमें से 26 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरो को जा चुके है। जबकि शेष 12 लोगो का उपचार इन्दौर एवं बड़वानी के अस्पतालो में चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को प्राप्त इन 5 कोरोना वायरस पाॅजिटिव में 3 पुरूष एवं 2 महिला सम्मिलित है। उन्होने बताया कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 38 लोगो में से 26 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है। जबकि वर्तमान में 6 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का बड़वानी में तथा 6 कोरोना वायरस पाॅजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button