सभी खबरें

भाजपा विधायक ने कमलनाथ से की "तान्हाजी" को टैक्स फ्री करने की मांग

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :-  मध्यप्रदेश में छपाक के टैक्स फ्री होने के बाद सरकार विरोधी लोगो ने कमलनाथ पर जमकर सियासी हमला किया है। कमलनाथ के अनुसार छपाक को टैक्स फ्री इसीलिए किया गया था क्योंकि जनता को हर प्रकार के अपराध से जागरूक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

इसके बाद शुक्रवार को भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' को भी टैक्स फ्री करने की मांग राज्य सरकार से की है।
रामेश्वर शर्मा का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तान्हाजी को टैक्स फ्री करने वाले हैं, छपाक के साथ साथ तान्हाजी को भी टैक्स फ्री किया जाना ज़रूरी है। 
दीपिका पादुकोण की आज रिलीज़ हुई फिल्म काफी दिनों से सुर्ख़ियों में है। 
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म “तान्हाजी” भी आज यानि 10 जनवरी को रिलीज़ हुई। और साथ ही साथ छपाक भी रिलीज़ हुई। 

वहीँ दूसरी तरफ कमलनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह विचारधाराओं में न बंटें। अपनी सोच, विचार, मनोरंजन और पसंद के अनुसार ही फिल्म देखें।विपक्ष पर निशाना कसते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि विचारधारा के आधार पर एक फिल्म का सपोर्ट और एक का विरोध, यह हम देश को कहां ले जा रहे हैं? देश में किसी को हक नहीं कि वो हमें बताएं कि हम क्या देखें, कौन सी फिल्म देखें, कौन सी नहीं।

संविधान द्वारा सभी को अपनी अपनी पसंद चुनने का पूरा अधिकार है। वही फिल्में देखें जो आप असल में देखना चाहते हैं। 

रामेश्वर शर्मा ने अजय देवगन की फिल्म ''तान्हाजी'' को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे से यह अपील की कि वह कमलनाथ को पत्राचार द्वारा तान्हाजी को भी टैक्स फ्री करने की बात कहें। 
ये मांग गुरुवार को राज्य सरकार के दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के बाद उठी है। 
दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण का बढ़ता क्रेज एनएसयूआई के बीच दिखा। 
भोपाल के थिएटरों के सामने एनएसयूआई संगठन वालों ने दर्शकों को फ्री टिकट भी वितरित किए। 

अब देखना यह होगा कि क्या प्रदेश सरकार भाजपा विधायक की मांग को स्वीकार करती है अथवा नहीं ?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button