एक कदम पीछे हटा नेपाल:- नए नक्शे को संसद से पारित कराने का प्रस्ताव लिया वापस
.jpeg)
एक कदम पीछे हटा नेपाल:- नए नक्शे को संसद से पारित कराने का प्रस्ताव लिया वापस
Bhopal Desk:Garima Srivastav
इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि नेपाल (Nepal)ने अपना एक कदम पीछे हटा लिया है. आपको बता दें कि नेपाल में संसद में नए नक्शे को पारित कराने का प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद अब नए नक्शे को संसद से पारित कराने का प्रस्ताव नेपाल ने वापस ले लिया है.
इस प्रस्ताव को लेकर नेपाल और भारत(India) के राजनीतिक और कूटनीतिक के संबंधों में दरार आई थी. इस नए नक्शे में नेपाल ने भारत के हितों को अपने हिस्से में दिखाया था.
इस मामले में आज नेपाली संसद में संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा जाना था लेकिन आज ऐन वक्त पर संसद की कार्यसूची से इस कार्यवाही को हटा दिया.
नेपाल के सत्तापक्ष और प्रतिपक्षी दल दोनों की आपसी सहमति से ही संविधान संशोधन विधेयक को फिलहाल संसद की कार्यसूची से हटाया गया है. मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नए नक्शे वाले मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी
ऐसा माना जा रहा है कि नेपाल ने भारत के साथ पुनः मधुर संबंध बनाने के लिए कदम पीछे हटाए हैं.