"ठगा हुआ महसूस" करने वाली सुप्रिया सुले के बदले सुर, बदला अपना व्हाट्सएप स्टेटस, अजित पवार को लेकर लिखी ये बात!

महाराष्ट्र / खाईद जौहर : महाराष्ट्र में चल रही राजनीति को लेकर शरद पवार की बेटी और कद्दावर नेता सुप्रिया सुले ने अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बदलाव किया हैं। दरअसल शनिवार को अजित पवार ने पार्टी से बगावत करके बीजेपी का समर्थन करते हुए उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का जमकर गुस्सा फूटा।
सुप्रिया सुले ने कल अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था, ‘’पार्टी और परिवार टूट गए हैं। जिंदगी में किसपर विश्वास करें। आप अपनी जिंदगी में किस पर भरोसा करते हैं। मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी इतना ठगा महसूस नहीं किया। उनका बचाव किया, (अजित पवार) उन्हें प्यार दिया। देखिए मुझे बदले में क्या मिला हैं।
लेकिन आज उन्होंने अपना व्हाट्सएप स्टेटस बदल लिया हैं। अब नए स्टेटस में उन्होंने लिखा की, लोगों की सेवा के लिए नई टीम बनाएंगे।
बता दें कि चाचा-भतीजे की ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई हैं। आज सुबह 11:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई होनी हैं। विपक्षी चाहते है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हो।