शुभ मुहूर्त में सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सीएम हाउस खाली
.jpeg)
शुभ मुहूर्त में सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे शिवराज सिंह चौहान पूर्व, मुख्यमंत्री ने किया सीएम हाउस खाली
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में विधायकों के खरीद-फरोख्त और तेज राजनीति के बीच शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी. आपको बता दें कि 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा था. पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्यामला हिल्स (Shyamala Hills) सीएम हाउस को बुधवार को अब खाली कर दिया है.
जिसके बाद यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभ मुहूर्त देखकर सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे. आपको बता दें कि सीएम शिवराज ने 13 साल सीएम हाउस में गुजारा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2018 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद जून 2019 में सीएम हाउस में शिफ्ट हुए थे. जिसके बाद आज उन्होंने सीएम हाउस को पूरी तरह से खाली कर दिया.. हालांकि इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं. वहां से वापस आने के बाद वह सीधे अपने निवास स्थान जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा(Chhindwara) दौरे पर गए हैं. उनके साथ उनके सुपुत्र और सांसद नकुल नाथ(NakulNath) भी मौजूद हैं.
अब देखना यह होगा कि कोरोनावायरस महामारी(CoronaVirus Pandemic) के बीच सीएम शिवराज कब सीएम हाउस में शिफ्ट होते हैं.