सभी खबरें

ओमान के राजा के शोक में आधा झुकेगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, 13 जनवरी को शोक सभा की घोषणा

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- शुक्रवार को ओमान के शासक काबूस का निधन हो गया। काबूस बिन सैद ओमान के 14वें जुमादा अल-उला सुल्तान थे। पिछले 50 वर्षों में एक व्यापक पुनर्जागरण की स्थापना के बाद  उन्होंने 23 जुलाई 1970 को सत्ता संभाली थी। उसके बाद से ओमान पर लम्बे अरसे तक काबूस का शासन रहा।

देश ने काबूस की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण देश में 13 जनवरी को एकदिवसीय राजकीय शोक सभा की घोषणा की है।
सरकार का आदेश है कि 13 जनवरी को कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
काबूस बिन सईद के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से काबूस को श्रद्धांजलि अर्पित की है।  

 

I am deeply saddened to learn about the passing away of His Majesty Sultan Qaboos bin Said al Said. He was a visionary leader and statesman who transformed Oman into a modern and prosperous nation. He was a beacon of peace for our region and the world. pic.twitter.com/7QnGhM5lNA

— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020 “>http://

I am deeply saddened to learn about the passing away of His Majesty Sultan Qaboos bin Said al Said. He was a visionary leader and statesman who transformed Oman into a modern and prosperous nation. He was a beacon of peace for our region and the world. pic.twitter.com/7QnGhM5lNA

— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button