सभी खबरें

सिहोरा : UP से फिर पहुंची पुरानी धान की बड़ी खेप, यहां खपाने की थी तैयारी, प्रशासन ने मारा छापा देखें  video 

सिहोरा : UP से फिर पहुंची पुरानी धान की बड़ी खेप, यहां खपाने की थी तैयारी, प्रशासन ने मारा छापा देखें  video 

  • प्रयागराज से बालाघाट जा रहे थे धान से भरे चार ट्रक
  • धनगवां के पास ढाबे में  प्रशासन ने मारा छापा
  • नहीं मिले कोई धान के वैध दस्तावेज थाने में खड़े करवाएं चार ट्रक

देखें  video –https://fb.watch/23nJ2ZhD-w/
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
प्रशासन टीम ने सिहोरा क्षेत्र अंतर्गत धनगवां के पास ढाबे में खड़े चार ट्रकों को जब्त किया है। सभी ट्रकों में धान रखी थी। तीन ट्रक यूपी के प्रयागराज से बालाघाट जा रहे थे। वहीं एक ट्रक विहार से बालाघाट जा रहा था। ट्रकों को संदेह के आधार पर जब्त किया गया है। चारों वाहनों को स्थिरा थाने में खड़ा किया गया है। । प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्रशासनिक अमला इसकी जांच कर है। माना जा रहा है कि बाहरी राज्यों से आई यह धान समर्थन मूल्य पर बेचे जाने के खेल से भी जुड़ी हो सकती है। पूछताछ में इसमें बड़ा खुलासा हा हो सकता है।

 ढाबे में खड़े थे  धान से भरे ट्रक  नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम ने बताया कि धनगवां के अमन ढाया में धान से भरे ट्रक खड़े होने सूचना मिली थी। जिसके बाद तहसीलदार राकेश की चौरसिया के साथ मौके का मुआयना किया गया। इस दौरान पूछताछ में ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 3188 चालक अब्दुल करीम ने बताया कि वह प्रयागराज से बालाघाट 560 बैग धान लेकर जा रहा है। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक यूपी 72 टी 8935 में बिहार से बालाघाट के वारासिवनी 560 बैग धान, ट्रक क्रमांक यूपी 70 सीटी 5034 में प्रयागराज से बालाघाट 550 बैग धान एवं ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 7334 प्रयागराज से बालाघाट 605 बैग धान लेकर जा रहे थे।
 संदेह के आधार पर कार्यवाई  प्रशासनिक टीम ने दस्तावेजों की जांच कर संदेह के आधार पर ट्रकों को जब्त कर सिहोरा थाने में खड़ा करवाया है। वहीं बालाघाट से पुष्टि के प्रयास  शुरू क्र दिए हैं । सूत्रो का कहना  है कि व्यापारी उत्तर प्रदेश बिहार 1000 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं जिसे प्रवेश में खपाने की तैयारी है। जिसके चलते हाइये से गुजर रहे वाहनों की जांच लगातार की जा रही है।

इनका कहना है

धान उपार्जन में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से धान लेकर मध्य प्रदेश आ रहे 4 ट्रकों की सदेह के आधर पर जांच की जा रही है।
चंद्र प्रताप गोहिल, एसडीएम सिहोरा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button