"निर्ममता देवी" ने किया "बंगाल" को "कंगाल", मध्य प्रदेश के इस मंत्री ने दिया बयान

निर्ममता देवी ने किया बंगाल को कंगाल, मध्य प्रदेश के इस मंत्री ने दिया बयान
द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
अगले साल पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाला है. ऐसे में भाजपा एक बार फिर से राज्य की सरकार बदलने में जुट गई है. पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने खुद यह बात कही कि मध्य प्रदेश कि सरकार गिराने में सबसे बड़ा हाथ नरेंद्र मोदी का था.. और अब पश्चिम बंगाल की सरकार गिराने की तैयारी में पूरी तरह से भाजपा जुट गई है. भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने ममता बनर्जी के नजदीकी विधायक शुभेंदु अधिकारी समेत 10 एमएलए को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किए. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए..
नरोत्तम मिश्रा ने ममता को कहा निर्ममता :-
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर देशभर में राजनीति चरम पर है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निर्ममता कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने बंगाल को कंगाल कर दिया. जनता निर्ममता की विदाई तय कर रही है. आगामी चुनाव में वहां भाजपा की सरकार बन रही है. इसके संकेत भी जनता ने दे दिए हैं. लगातार बीजेपी नेताओं की रैलियों और सभाओं में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.