मरीज के 26 हजार चोरी करने के इल्जाम में सफाई कर्मी गिरफ्तार
हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती बुजुर्ग महिला गोपीबाई के पर्स से 26 हजार रुपए चोरी करने वाली सफाईकर्मी उमा सिलावट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उमा के पास से चोरी किए गए रुपए भी बरामद किए हैं। जबकि, पुलिस को पूरी रकम नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि चोरी की वारदात में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। जिन्होंने वारदात के बाद रकम का आपस में बंटवारा कर लिया था।
कोहेफिजा थाना पुलिस की मानें तो प्रकरण दर्ज करने के बाद एक टीम को गंजबासौदा भेजा गया था। जहां से आरोपी उमा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम उसे थाने लेकर आई और घटना के संबंध में उससे पूछताछ की। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो वह खामोश हो गई। पुलिस उससे वारदात में शामिल दूसरे लोगों के बारे में पूछताछ कर कर रही है।
हालांकि ग्राम कापुर विदिशा निवासी 80 वर्षीय गोपीबाई को घायल अवस्था में 3 दिसंबर की रात 108 एंबुलेंस ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल की सफाईकर्मी यूडीएस कंपनी की कर्मचारी उमा ने बुजुर्ग के पर्स से 26 हजार रुपए निकाल लिए थे।