पिपरिया :डेंगू की चपेट में नगर पालिका, ऐसे बनेगा स्वच्छता में नं 1?
- कन्या शाला में पढ़ने आने वाली छात्राओं और शिक्षकों पर भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है
पिपरिया/हर्षित शर्मा की रिपोर्ट : शहर भर में नगर पालिका की गाड़ियां लाउडस्पीकर में स्वच्छता का संदेश देती हुई घूम रही हैं ,वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के अस्थाई कार्यालय की बात की जाए तो यही लगा है गंदगी का अंबार।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन परिसर में स्थित जयप्रकाश कस्तूरबा कन्या शाला की बिल्डिंग में गत 2 वर्ष से नगरपालिका का अस्थाई कार्यालय संचालित हो रहा है इस बिल्डिंग के नीचे वाले कमरों में जयप्रकाश और कस्तूरबा कन्या शाला में सैकड़ों छात्राए पढ़ती हैं जिससे उन्हें भी इस गंदगी में पनप रहे मच्छरों का डंक झेलना पड़ रहा है।
नगर पालिका में प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपने अपने काम के लिए आते हैं ऐसे में इन मच्छरों से उन्हें भी गंभीर बीमारी का संकट झेलना पड़ सकता है। हाल ही में नपा के पंप ऑपरेटर को भी डेंगू की चपेट में आने के कारण भोपाल रेफर होना पड़ा था। शहर भर में गंदगी /कचरे पर लोगों की रसीद काट रही नगर पालिका को अपने ही प्रांगण में गंदगी नजर नहीं आ रही , वही कन्या शाला में पढ़ने आने वाले छात्राओं और शिक्षकों पर भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है ।