ऐसे कैसे बचेंगी और बढ़ेंगी बेटियाँ
पालनपुर:-एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ,'बेटी बढ़ाओ' जैसे मुहीम को बढ़ावा देने की बात करते हैं वहीँ दूसरी ओर उन्ही के राज्य की बेटियां सुरक्षित नहीं है | गुजरात के अरावली तालुके के मोडासा से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है| यहाँ एक 19 वर्षीय दलित युवती का शव बरामद किया गया है|युवती वहीँ के एक निजी कॉलेज से स्नातक कर रही है| शव एक मंदिर के समीप लगे पेड़ से लटकी हुई थी| वहां की पुजारी ने शव को सबसे पहले देखा और फिर लोगों को इसकी सुचना दी| जानकारी के अनुसार यह लड़की विगत 1 हफ्ते से गायब थी| परिजनों का आरोप है की उन्होंने पुलिस को भी इस बात की सुचना दी थी लेकिन उनके तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए| यहाँ तक की उनलोगों ने एफआईर दर्ज़ करने से भी मना कर दिया| पर गांववालों के दबाब के बाद मुक़दमा दर्ज़ कर लिया गया|
अपहरण के बाद हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है की उनकी बच्ची का अपहरण हुआ था|जिसके बाद उनके पास फिरौती के लिए भी फ़ोन आया|यहाँ पुलिसआ कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं| अगर लड़की गायब थी तब इसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं किन गई| ग्रामीणों का कहना है की उनके हंगामे और दबाब के बाद हीं एफआईर दर्ज़ हो सका वरना पुलिस तो मामले के टालमटोल में लगी थी| फ़िलहाल गाँव में तनाव का माहौल है और कोई अनहोनी घटना न हो इसलिए वहां पुलिस भी मौजूद है| बहरहाल मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद हीं पता लग पाएगी|