सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा ने किया "संचालन समिति का गठन", 22 सदस्य शामिल, इनको मिली अहम ज़िम्मेदारी 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे इसको लेकर जारी कयास खत्म हो गया हैं। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बड़ा बयान जारी किया हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने अब साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद चुनाव होंगे। अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि होली के आसपास मार्च के माह में इन चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। 

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए ‘नगर निकाय चुनाव संचालन समिति’ का गठन किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार देर शाम चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी हैं। समिति में संयोजक सथा सह संयोजक सहित 22 सदस्य शामिल हैं।

बता दे कि ‘नगर निकाय चुनाव संचालन समिति’ का संयोजक पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को बनाया गया हैं। जबकि दो सह संयोजक विधायक रमेश मेंदोला और प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी बनाए गए हैं। समिति में संयोजक व 2 सह संयोजक के अलावा 15 सदस्य हैं। साथ ही चार विशेष आमंत्रित सदस्य हैं जिनमें मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक रामपाल सिंह, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे एवं सांसद विवेक शेजवलकर शामिल हैं। 

नगरीय निकाय चुनाव समिति में अलकेश आर्य बैतूल, समीक्षा गुप्ता ग्वालियर, प्रदीप लारिया सागर, शशांक श्रीवास्तव कटनी, प्रभात साहू जबलपुर, शेषराव यादव छिंदवाड़ा, वीरेंद्र गुप्ता रीवा, विनोद यादव सतना, सोनू गहलोत उज्जैन, शैलेंद्र डागा रतलाम, देवेंद्र वर्मा खंडवा, अतुल पटेल बुरहानपुर, कांतदेव सिंह सिंगरौली, जयसिंह मरावी शहडोल व रमेश रंगलानी बालाघाट बनाए गए हैं। 

पार्टी सूत्रों का कहना है कि मार्च माह में नगरीय निकाय चुनाव की संभावना काे देखते हुए रणनीति बनाने का काम इस माह के अंत तक पूरा करने का टारगेट रखा गया हैं। दरअसल, 22 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने के बाद विधायक और मंत्रियों के पास चुनाव संबंधी मैदानी जिम्मेदारी के लिए वक्त कम रहेगा। पार्टी इसे ध्यान में रखकर काम कर रही हैं। 

 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button