सभी खबरें

Atithi Vidwan : अतिथिविद्वानों ने अपनी मांगो को लेकर एक बार फिर करवाया मुंडन

Bhopal Desk, Gautam
अतिथिविद्वानों ने आज एक बार फिर अपना मुंडन करवाया है। इस बार सिर्फ महिलाओं ने नहीं बल्कि पुरुषों ने भी अपना मुंडन करवाया है। मुंडन कब करवाया जाता है यह आप भी समझते हैं और मै भी और यहाँ अगर किसी की मृत्यु हुई है तो वह मृत्यु इन अतिथिविद्वानो के मांगों का और उनकी आशाओं का हुआ है।

विगत 84 दिनों से अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में आन्दोलन कर रहे अतिथि विद्वानों ने  शासन प्रशासन पर मांगों को अनसुना करते हुए विभागीय मंत्री जीतू पटवारी पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए हैं।
अतिथि विद्वानों का आरोप है कि मध्यप्रदेश में चुनाव से मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह   जिस पीएससी का विरोध कर रहे थे और जांच कराने की बात कहते थे सरकार में आने के अपने वादे और बातों से क्यों मुकर गए जबकि  दिग्विजय सिंह ने तो इसे व्यापम 2 का नाम दिया था। साथ ही आरोप लगाया कि उनके साथ सरकार ने छलावा किया है। विगत 20 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रहे प्रदेश के अतिथि विद्वानों से झूठ बोलकर लगभग 2700 अतिधि विद्वानों को सेवा से पृथक कर दिये कहा कि  अतिथि विद्वानों के सामने अपना परिवार चलाने के लिए रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है साथ ही सवाल उठाया कि जब फर्जी नियुक्ति ही  देनी थी तो अतिथि विद्वानों के आन्दोलन में आकर जीतू पटवारी जी 500 कैमरों के सामने झूठ क्यूं बोले कि पहले आपको नियमित करेंगें बाद में इनको देखेगे।
 गौरतलब है कि विगत 19 फरवरी को महिला अतिथि विद्वान डॉ शाहीन खान ने तो अपना मुंडन तक करा लिया परन्तु सरकार की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अतिथि विद्वानों की खबर लेने नहीं पहुँचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button