MP: जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करेंगे केंद्रीय मंत्री खटीक, जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंच
भोज की नगरी भोपाल में आज पहुँचेगी बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा| इस जनआशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक करेंगे| बता दें की यात्रा को लेकर जिला भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है| शहर में जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं| यात्रा के दौरान वीरेंद्र खटीक शहर के धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों, साहित्यकारों से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे| यात्रा शाम को भाजपा कार्यालय पहुंचेगी| साथ ही मंत्री सुबह 10:15 बजे लालघाटी स्थिति दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर मल्यार्पण करेंगे| फिर सुबह 10:30 बजे बैरागढ़ संत हिरदाराम की कुटिया में दर्शन करेंगे| उसके बाद मंत्री खटीक गुफा मंदिर गुरुनानक टेकरी कर्फ्यू वाली माता के दर्शन भी करेंगे|
जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ग्वालियर से सुबह 5 बजे भोपाल आ चुके हैं. वे वीआईपी गेस्ट हाउस में आराम कर रहे है. उनका यहां 9.30 बजे जिला इकाई द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे सुबह 10.15 बजे पं. दीनदयाल जी की मूर्ति पर लालघाटी में पुष्पांजली अर्पित करेंगे. इसके साथ ही जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो जाएगी. सुबह 10.30 बजे संत हिरदाराम जी की कुटिया पहुंचकर दर्शन करेंगे. 11 बजे शासकीय विद्यालय नयापुरा लालघाटी में टीकाकरण केन्द्र का भ्रमण करेंगे. 11.15 बजे गुफा मंदिर दर्शन करके महंत रामप्रवेश दास जी से भेंट करेंगे. 11.30 बजे गुरूनानक टेकरी पर गुरूद्वारा दर्शन करेंगे| दोपहर 12 बजे प्रभुनगर कमेटी हाल नानक टेकरी पर अनुसूचित जाति वर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 1.30 बजे जिला कार्यालय पहुंचेंगे|
वीरेन्द्र कुमार खटीक शाम 4.40 बजे मनीषा मार्केट, 1100 र्क्वाटर, बांसखेड़ी, अरेरा पेट्रोल पंप, बिट्टन नगर, आरबीआई कालोनी, सुभाष स्कूल चौराहा होते हुए शाम 5.45 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों से भेंट करेंगे| शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला भोपाल द्वारा स्वागत किया जाएगा. रात 8 बजे खटीक मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखण्डे के निवास पर भोजन करेंगे|