भोपाल: मंदसौर विधायक सिसौदिया ने उठाया था मुद्दा, कहा युवा पीढी पर दुष्प्रभाव पड रहा है, सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस पर करवाएं कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

भोपाल: मंदसौर विधायक सिसौदिया ने उठाया था मुद्दा, कहा युवा पीढी पर दुष्प्रभाव पड रहा है, सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस पर करवाएं कार्रवाई, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
भोपाल/राजकमल पांडे। देश भर में लाॅकडाउन की स्थिति पर सिनेमा घर व माॅल बंद पडे थे, जिससे सिनेमा प्रेमियों को अडचने आ रही थी जिस पर फिल्म निर्माण और निर्देशकों ने वेबसीरिज में अपना व्यापार शुरू किया. जिसके परिणामस्वरूप् आज वेबसीरिज अश्लीलता और फूहडता परोसने का सबसे बड़ा माध्यम हो गया है. वेबसीरिज में खड़ी-खड़ी अश्लील गालियां बगने वाले सितारे आज के युवाओं की पसंद हो गए हैं. या यूं कहने वेबसीरिज में अन्दर की भडास निकलते देख युवा वेबसीरिज की ओर आकर्षिस होने लगे हैं. अभी तक तो लोग सिनेमा घरों की अश्लीलता पर ही सीमित थे लेकिन अब इंटरनेट, मोबाइल और लेपटाॅप के माध्यम से घर-घर अश्लीलता पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने 5/10/2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिख कर वेबसीरिज बंद किए जाने पर अपना विचार रखा था. पत्र में सिसौदियां ने लिखा था कि देशभर में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद पडे हैं, लेकिन फिल्म निर्माता, निर्देशकों ने समय का फायदा उठाते हुये वेबसीरिज को इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल, लैपटाॅप एवं अन्य साधनों से प्रसारित किया जा रहा है. वेबसीरिज पर सेंसर बोर्ड का कोई प्रतिबंध और नियंत्रण नहीं होने के कारण ऐसी वेबसीरिजों में गाली-गलौज, अश्लीलता, अपराधिक प्रवृत्ति को उत्तेजित करने वाले घटनायें एवं बलात्कार के दृश्य बेरोक्टोक दिखाये जा रहे हैं. ‘‘बच्चों का भविष्य खतरे में है’’ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आष्यक कार्रवाई करवाएं. व मप्र में भी वेबसीरिज पर प्रतिबंध लगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आश्वसन दिया तो. सिसौदिया ने ट्विट कर इसकी सूचना दी