सभी खबरें

कटनी : जबलपुर से दिल्ली जा रहा था हवाला का 33 लाख रुपया, मुड़वारा स्टेशन पर आरपीएफ ने  युवक को दबोचा

कटनी : जबलपुर से दिल्ली जा रहा था हवाला का 33 लाख रुपया, मुड़वारा स्टेशन पर आरपीएफ ने युवक को दबोचा

  • जबलपुर के माने गांव का रहने वाला है युवक
  • इनकम टैक्स की जांच के बाद होगा मामले का खुलासा

द लोकनीति डेस्क कटनी
जबलपुर के एक युवक को हवाला के रुपये ले जाते हुए आरपीएफ जबलपुर और कटनी की टीम ने मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया। युवक के पास से 33 लाख 20 हजार ₹70 जप्त किए गए हैं। पकड़ा गया युवक जबलपुर की माने गांव का बताया जा रहा है। जबलपुर और कटनी आरपीएफ ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी है। इस पूरे मामले की अभी जांच का खुलासा होना बाकी है आखिर युवक यह 33 लाख रुपए दिल्ली में कहां लेकर जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक मुरवारा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने जबलपुर की माने गांव क्षेत्र के रहने वाले राजभवन पटेल को 33 लाख 20 हजार ₹70 के साथ पकड़ा है। राजभान किसी ट्रेन से दिल्ली जा रहा था उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर जबलपुर कटनी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुरवारा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाते समय उसे रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।


हवाला से जोड़कर देखा जा रहा पूरा मामला
वहीं इस पूरे मामले में आरपीएफ कटनी प्रभारी आर एल मीणा का कहना है कि राशि जप्त कर ली गई है रुपेश जप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है, वहीं सूत्रों की मानें तो यह पूरा मामला हवारा कारवार से जुड़ा हुआ है हालांकि जांच के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button