सभी खबरें

MP: इटारसी रेलवे ट्रैक के किनारे मिला लावारिस बैग, 3 बंदूक और 10 कारतूस हुए बरामद 

  • रेलवे ट्रैक के किनारे मिला लावारिस बैग 
  • बंदूक, कारतूस सहित कई हथियार हुए बरामद 
  • आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया मामला 

इटारसी/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के इटारसी में रेलवे स्टेशन के किनारे एक लावारिस बैग मिला है, जिसमें 12 बोर की तीन बंदूकें और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे अपराधी, लेकिन अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते इससे पहले ही आरपीएफ ने बदमाशों के इरादों को नाकाम कर दिया.

इस तरह से मिले हथियार 
आरपीएफ के नया यार्ड थाना के एसआई गोपाल मीना और वरिष्ठ आरक्षक दिनेश कौशल शुक्रवार शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब 2 किमी दूर जुझारपुर आउटर पर गश्त कर रहे थे. रेलवे ट्रैक किनारे खंबा नंबर 746/13 के पास काले रंग का लावारिस बैग पड़ा मिला. जिसे खोलकर देखने पर कंबल और कपड़े में लपटी तीन बंदूक और बॉक्स में 10 जिंदा कारतूस रखे मिले.
जीआरपी ने तीन बंदूक, जिंदा कारतूस और बैग को 25 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त कर जांच शुरू कर दी है. जीआरपी को हथियार तस्करी, चोरी, लूट या बड़ी कोई वारदात की होने की आशंका के चलते सभी तरह के बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button