MP: सिंधिया आज बाजीराव पेशवा की समाधि पर करेंगे नमन, मुख्यमंत्री शिवराज भी होंगे शामिल
सिंधिया आज बाजीराव पेशवा की समाधि पर करेंगे नमन, मुख्यमंत्री शिवराज भी होंगे शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा पर हैं| उनकी यात्रा कल देवास से शुरू हो चुकी है जो आज खरगोन में होगी और उसके बाद कल 19 अगस्त को इंदौर में उसका समापन होगा| बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1:30 बजे खरगोन जिले के रावेरखेड़ी पेशवा बाजीराव की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे| साथ ही सीएम शिवराज सिंह भी सिंधिया की इस आशीर्वाद यात्रा में शिरकत कर सकते हैं|
तो वहीं बालाघाट में इनवेस्टर समिट शुरू हो गया है| जिले में नये उद्योग लगाने और निवेश को प्रोत्साहित करने के मकसद से ये समिट हो रहा है| ओद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने समिट का उद्घाटन किया| मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए| सरकार का दावा है कि लगभग 3 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए उद्यमी तैयार हैं| समिट में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंग बिसेन भी मौजूद हैं|