चुन चुन कर बीजेपी नेताओं के साथ किया जा रहा है अत्याचार, अब सहेंगे नहीं, आंदोलन करेंगे – राकेश सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार लगातार प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई कर रहीं हैं। माफियाओं के खिलाफ हो रही इस कार्यवाई पर अब बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं। बीजेपी का कहना है कि सरकार बीजेपी नेताओं पर विशेष रूप से चुनकर अत्याचार कर रहीं हैं। सरकार के इस अत्याचार को देखते हुए बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का बड़ा फैसला लिया हैं।
बता दे कि शुक्रवार को हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में तमाम नेताओं की मौजूदगी में तय किया गया कि सरकार के इस अभियान के खिलाफ पूरे प्रदेश में बीजेपी के नेता आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे और असली माफियाओं की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे।
भाजपा की और से कहा गया कि सरकार ने पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार का नर्क बनाने की कोशिश की है, जिसमें जनता जल रही और परेशान हैं।
वहीं, बैठक खत्म होने का बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हम 24 जनवरी को पूरे मध्य प्रदेश में माफियाओं की मुहिम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। हमारा आंदोलन ऐसी मुहिम के खिलाफ है, जिसमें आम जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं नेताओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा हैं। हम सड़कों पर उतरेंगे और जिन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, उनकी सूची राज्यपाल को सौंपेंगे।
राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं पर विशेष रूप से चुनकर अत्याचार किया जा रहा हैं। बीजेपी किसी का अत्याचार सहन नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार चुन चुन के ऐसे लोगों को निशाना बना रही है, जो इनकी सुविधानुसार नहीं चल रहा हैं। उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे।