सभी खबरें
MP : अब हुए IPS अफसरों के तबादलें, देखें लिस्ट
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) और मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होंने वााले उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार बना हुआ हैं।
राज्य सरकार किसी न किसी विभाग के अधिकारियों (Official's) को यहां से वहां कर रहीं हैं। अब तक हज़ारों अधिकारियों को यहां से वहां किया जा चुका हैं। बता दे कि अब तक सबसे ज़्यादा तबादलें पुलिस विभाग में देखें गए हैं। माना जा रहा है कि सरकार उपचुनाव से पहले अपने हिसाब से अधिकारियों की जमावट कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में अब राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों के तबादले (Transfer) किए हैं। जिसके आदेश गृह विभाग द्वारा गुरूवार शाम को जारी किए गए हैं।
देखें लिस्ट