ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

MP में बारिश का दौर : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच एमपी मौसम विभागने आज फिर 2 संभागों समेत 22 जिलों में भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के साथ छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, कटनी, दमोह,सागर, भोपाल, और सीहोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वही 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में मानसून ट्रफ के साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में तटीय आन्ध्र प्रदेश के आसपास सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जिसके आज तक और प्रभावशाली होकर डिप्रेशन में परिवर्तित होने की संभावना बनी हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है, जबकि महाराष्ट्र से कर्नाटक तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है। जबकि मॉनसून ट्रफ जैसलमेर-कोटा से लेकर गुना-जबलपुर और पेंड्रा रोड होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक विस्तृत है। साथ ही 19 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे पठारी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर विरूपक हवाएँ सक्रिय हैं।

मौसम विभाग ने अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के क्षेत्र के विकसित होने पर 10-12 अगस्त के बीच ग्वालियर में अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि रक्षाबंधन तक इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम अनूपपुर सहित कई शहरों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

जानें बीते 24 घंटे में कहां हुई कितनी बारिश

  • Bhopal 9.3
  • Bhopal City 4.4
  • Betul 33.8
  • Chindwara 40.2
  • Dhar 10.2
  • Damoh 4.0
  • Datia 3.0
  • Gwalior 23.9
  • Indore 14.8
  • Khandwa 1.9
    Khargone 7.2
  • Mandla 11.4
  • Malanjkhand 3.6
  • Narmadapuram 24.8
  • Pachmarhi 39.8
  • Ratlam 28.0
  • Raisen 14.6
  • Sagar 13.2
  • Seoni 4.2
  • Shivpuri 2.0
  • Ujjain 33.0
  • Umaria 3.4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button