ताज़ा खबरेंराज्यों से

MP : बढ़ते Corona के मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, सरकार ने जारी किया ये आदेश

भोपाल : कोविड-19 को लेकर लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को 5319 सेंपल जांचे गए जिनमें 79 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 300 पार पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव संक्रमितों में से 10 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 2 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ एक दिन में 10 संक्रमितों की मौत हो गई है।

इधर, मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना के कारण लागू शनिवार-रविवार के अवकाश की अवधि 6 महीने और बढ़ा दी है। अगले छह महीने तक सरकारी कर्मचारियों के लिए कोरोना महामारी के कारण दी जाने वाली छुट्टी जारी रहेगी। जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लोग ये भूल गए हैं कि कोरोना ने बीते दो सालों में कितना नुकसान पहुंचाया है। हालात सुधर जाने के बाद लोगों ने मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर की आदत छोड़ दी है और ये बात आगे खतरनाक साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button