सभी खबरें

नोटिस जारी होने के बावजूद IAS Niyaz Khan का हौसला बुलंद, राजनीति में रखेंगे कदम?

भोपाल : प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज़ खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच कई ट्वीट्स किए है, जो इस समय चर्चा का विषय बने हुए है। इतना ही नहीं सरकार ने उन्हें कारण बताओं नोटिस भी थमा दिया है। दरअसल, सरकार ने खान के ट्वीट्स को अखिल भारतीय लोक सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन माना है। इसी बात पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 

हालांकि, नोटिस जारी होने के बावजूद भी आईएएस खान के तेवर बिल्कुल ढीले नहीं हुए हैं। उनका आत्मविश्वास और हौंसला कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोटिस मिलने के बाद खान ने सूट-बूट पहने अपनी कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। 

 

वहीं, सरकार से नोटिस मिलने के बाद खान उसका जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, वे इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते ही वे नोटिस का क्या जवाब तैयार कर रहे हैं। बता दें कि उनके ट्वीट के बाद “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कहा था कि वे भोपाल आकर उनसे मुलाकात करेंगे। लेकिन, खान को फिलहाल विवेक की तरफ से कोई कॉल नहीं गया है। 

इधर, चर्चा इस बात की भी है कि आईएएस खान की राजनीति में भी रुचि है। माना जा रहा है की ऐसा करके वो कोई पार्टी जॉइन कर सकते है। बहरहाल, ये सिर्फ चर्चा है, इसकी पुष्टि अभी कही से नहीं हुई है।  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button