MP:कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक पर गृहमंत्री का तंज ‘मेरा घर राहुल का घर कैंपेन’ को बताया चाटुकारिता
भोपाल। मध्यप्रदेश नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। साथ ही कांग्रेस की वचन समिति की बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में कल होगी।बैठक में वचन पत्र के लिए तैयार किये गए विषयों पर समीक्षा होगी। अलग-अलग वर्गों के लिए वचन पत्र में प्रावधानों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। कांग्रेस महिलाओं के लिए अलग से ला रही वचन पत्र में 15 सौ रुपये प्रतिमाह देने का मुद्दा शामिल कर सकती है। कांग्रेस के वचन पत्र समिति की बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वचन पत्र समिति की बैठक की जरूरत नहीं है। कांग्रेस पुराने वचन पत्र की तारीख बदलकर जारी कर दे, क्योंकि पिछले वचन पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। कहा कि कांग्रेस की सारी बैठक कमलनाथ के बंगले पर ही होती हैं। पीसीसी जाते-जाते कमलनाथ थक जाते हैं। बैठक करते करते पूरी कांग्रेस बैठ गई, अब खड़े होने की संभावना नहीं है।
कांग्रेस के मेरा घर राहुल का घर कैंपेन पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए मेरा घर राहुल का घर कैंपेन चला रहे हैं। इतने साल सत्ता में रहे कभी गरीब के लिए नहीं चलाया, जैसे प्रधानमंत्री आवास पूरे देश में बन रहे हैं कांग्रेसी ने नहीं कहा मेरा घर गरीब का घर। यह चाटुकारिता है। गलती को विषयांतर करने की कोशिश है। न्यायालय से ऊपर गांधी परिवार को साबित करने की कोशिश है। देश की जनता इन सब बातों को समझती है।