अब राज्यपाल लालजी टंडन ने इनको लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी अपील

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने आईएएस आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पत्र लिखकर बड़ी अपील की हैं। राज्यपाल ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह जनता से अपील करें कि वह किसी भी सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ना ले। साफ सफाई का ध्यान रखें और अपने हाथ को साबुन और पानी से लगातार 20 सेकंड तक धोते रहें। राज्यपाल टंडन ने कहा है कि बुजुर्ग एवं बच्चों का खासा ध्यान रखें।
राज्यपाल टंडन ने अधिकारियों से अपील की है कि वह जनता को इस संक्रमण से होने वाले नुकसान और उससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में लोगों को बताएं। लोगों को बताएं कि सोशल डिस्टेंस इस संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय हैं। सोशल डिस्टेंस इन सब लोगों के संपर्क में ना आना। साथ ही अत्यधिक आवश्यकता होने पर कम से कम एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखें।
लालजी टंडन ने अपने पत्र में कहा है कि जो भी अधिकारी जहां है वहीं से अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना एक विश्वव्यापी संकट है और अभी भारत में भी अपने पांव पसार चुका है। जिसके रोकथाम के लिए तीनों ही सेवा आईएएस आईपीएस और आईएफएस के अधिकारियों की भूमिका बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि आप काम करते रहे हम इस संकट को दूर करने में ज़रूर सफल होंगे