मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10 बच्चे जायेंगे जापान, सीखेंगे शिक्षा पद्धति
भोपाल (Bhopal)/ मध्यप्रदेश में पहली बार कोई सरकारी स्कूल के बच्चे यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान जायेंगे। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विदेश के स्कूलों की शिक्षा पद्धति को समझने के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा पद्धति को समझने के लिए पहली बार जापान भेजने की तैयारी कर रहा है।
इसके तहत इस बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विदेश भेजने के निर्देश दिए हैं।
20 बच्चों की सूची मांगी गयी है
जानकारी के अनुसार जापान की शिक्षा पद्धति को समझने के लिए सरकारी स्कूलों के 10 बच्चे जापान यूथ प्रोग्राम इन साइंस के तहत जाएंगे। इसके लिए सरकारी स्कूलों में कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों का चयन किया जाएगा।
बच्चों को यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भेजने के लिए विभाग को प्रत्येक संभाग से मेरिट के आधार पर दो-दो बच्चों का चयन कर करीब 20 बच्चों की सूची एमएचआरडी को भेजनी है। इसमें से 10 बच्चों का जापान के लिए चयन किया जाएगा।यह भ्रमण मई में एक सप्ताह के लिए होगा। बच्चों के पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने निर्देश जारी कर स्कूलों से बच्चों की सूची मांगी है।
ऐसे समझेंगे जापान की टेक्नोलॉजी…
जापान भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को जापान के अत्याधुनिक साइंस व टेक्नोलॉजी और वैज्ञानिकों से वैचारिक आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा।
इसमें प्रत्येक संभाग से एक छात्र या छात्रा का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इन बच्चों के 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं और उनकी उम्र 15 वर्ष से कम है। इसके साथ ही छात्र को अंग्रेजी बोलने का ज्ञान होना भी जरूरी है।