पॉलिटिकल डोज़

चुनाव के लिए MP को केंद्र सरकार से मिलीं पैरामिलिट्री फोर्स की 500 समेत 700 कंपनियां

एमपी विधानसभा चुनाव की घड़ी अब नजदीक है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा रहेगी। इस बार चुनाव में पैरामिलिट्री फोर्स की 500 समेत 700 कंपनियां रहेंगी। आपको बता दें कि, चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 17 नवंबर को एक ही चरण में किया जाएगा। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

प्रदेश में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री की 500 और अन्य राज्यों की 200 कंपनियां की तैनाती की जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार,इनमें से पैरामिलिट्री की 75 कंपनियां नक्सल प्रभावित बालाघाट भेजी गई हैं। भोपाल में 18, भिंड और मुरैना में 40 कंपनियां तैनात रहेंगी।

इसके अलावा सभी राज्यों से होमगार्ड के 40 हजार सैनिक भी केंद्र सरकार द्वारा एमपी चुनाव के लिए भेज जाएंगे। पहले चरण में 15 अक्टूबर को 75 कंपनियां प्रदेश में आमद दे चुकी हैं। अन्य कंपनियां 7 नवंबर तक प्रदेश पहुंच जाएंगी। आपको बता दें कि, एक कंपनी में औसतन 90 से 100 जवान हैं। राजधानी भोपाल में मतदान के दौरान 1000 अधिकारी और 3000 से ज्यादा सिपाही और हवलदार तैनात होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button