ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

चोरी की काली कमाई से चुनाव लड़ेंगे BJP विधायक: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा MLA पर लगाए गंभीर आरोप

शहडोल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे प्रदेश में राजनीति रंग देखने को मिलने लगा है। बीजेपी-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले के तीनों बीजेपी विधायकों पर संगीन आरोप लगते हुए अवैध कारोबार, कोयला, रेत चोरी में संलिप्तता का आरोप लगाया है। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैतपुर भाजपा विधायक मनीषा सिंह अवैध कोयला, कबाड़ के कारोबार में संलिप्त है। वहीं ब्यौहारी भाजपा विधायक शरद कोल सहित नगर परिषद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, ब्यौहारी एसडीओपी पर रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों विधायकों पर इस काली कमाई से कमाए हुए पैसों से चुनाव लड़ने की बात कही है। इतना ही नहीं सुभाष गुप्ता ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। जिसकी शुरुआत ब्यौहारी ब्लॉक में कल से शुरू करेंगे। वहीं जिला मुख्यालय में 13 मार्च से बड़े आंदोलन की चेतवनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button