सभी खबरें

MP: अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान, कई जिलों में हो सकती है तेज़ बारिश  

  • सप्ताह भर बाद तेज़ बारिश देखने को मिली 
  • कई इलाकों में जलभराव तो कई इलाकों में हुई बिजली गुल 
  • अगले 24 घंटे तक तेज़ बारिश गिरने का है अनुमान
  • प्रदेश के कई इलाकों में बारिश नहीं होने से हालात हैं चिंताजनक 

भोपाल/निशा चौकसे:-  मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सप्ताह भर बाद शहर में तेज़ बारिश देखने को मिली, कई इलाकों में जलभराव हुआ तो कई इलाकों की बिजली भी गुल रही। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।  इस वजह से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। भोपाल में रविवार रात तक सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। यहां 8 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने और ट्रफ लाइन के ग्वालियर से गुजरने के कारण अगले 3 दिनों तक भोपाल सहित कई शहरों में बारिश के आसार हैं। लेकिन प्रदेश के 16 जिले अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। 

मौसम विभाग का अनुमान 
मौसम विभाग के मुताबिक, एक ट्रफ लाइन ग्वालियर, रीवा और सतना से भी गुजर रही है. इस वजह से भी मौसम पर असर पड़ा है. रविवार को मंडला, खरगोन, होशंगाबाद, बैतूल, ग्वालियर, भोपाल में अच्छी बारिश हुई. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.  प्रदेश के मंडला में 15 मिलीमीटर, खरगोन में 7 मिलीमीटर, रीवा में 17 मिलीमीटर, होशंगाबाद में तीन, बैतूल में 20, ग्वालियर में 23 और भोपाल में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 
जबलपुर और शहडोल संभाग में तेज बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में बैतूल। विदिशा, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और भोपाल में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

इन जिलों में बारिश की कमी से सूखे हैं हालात 
गौरतलब है कि प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश के कारण सूखे के हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जिस तरीके से मानसून सक्रिय हुआ है, उससे संभावना है कि निमाड़ क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो जाए।  फिलहाल हल्की बारिश दर्ज हो रही है। दो सिस्टम के असर के कारण पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। भोपाल में रविवार दोपहर से हुई झमाझम बारिश रुक-रुक कर शहर को तरबतर करती रही। बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और कई क्षेत्र घंटों तक अंधेरे में रहे। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button