सभी खबरें

नीमच मामले पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बनाया जांच दल, हत्याकांड पर तैयार करेंगे रिपोर्ट

नीमच मामले पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बनाया जांच दल, हत्याकांड पर तैयार करेंगे रिपोर्ट

  •  कांग्रेस ने बनाया जांच दल 
  •  आदिवासी युवक के साथ दरिंदगी को लेकर सियासत तेज
  • कांग्रेस के विधायकों का जांच दल गठन
  • कमलनाथ ने कांतिलाल भूरिया को बनाया दल का अध्यक्ष
  •  पूरे मामले की जांच कर पीसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट

नीमच: नीमच में एक आदिवासी युवक के साथ दरिंदगी के बाद अब सियासत तेज हो चुकी है. कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हो रही है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने अब जाँच कमेटी का गठन किया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस दल का अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को बनाया है. इसके अलावा विधायक दिलीप गुर्जर, हर्ष गहलोत, मनोज चावला, प्राची लाल मेड़ा को दल का सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी मौके पर जाकर पूरे मामले की जांचकर पीसीसी को रिपोर्ट देगी.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है कि इंदौर, देवास और उज्जैन के बाद महिदपुर की घटना यह कौन लोग हैं? जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हमारी गंगा-जमुनी की, भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है. सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे. चाहे वह किसी भी मजहब का हो. प्रदेश में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इसके लिए जो जरूरी कदम उठाए जाएं।

जिस युवक की मृत्यु हुई उसका नाम कन्हैया लाल भील है. वह अपने साथी के साथ ग्राम कलां से गुजर रहा था. तभी उसकी बाइक की टक्कर गुर्जर समाज के व्यक्ति से हो गई. तब गुर्जर समाज के लोगों ने आदिवासी युवक की पिटाई लाठी-डंडों से की. इसके बाद लोगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी, आदिवासी युवक को पिकअप वाहन से बांधकर उसे काफी दूर तक घसीटा गया. इस वारदात को अंजाम देते हुए उन्होंने खुद इसकी वीडियो भी बनाई.जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह पूरा वीडियो वायरल हुआ.

अपराधियों ने दी खुद पुलिस को सूचना:-
अपराधियों ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक चोर को पकड़ा है, जो घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीमच अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद वायरल वीडियो के जरिए यह सचाई सामने आई कि हाथ पैर बांधकर आदिवासी युवक को सड़क पर घसीटा गया था.

सरकार आपकी, पुलिस आपकी, मंत्री आप और कांग्रेस के पास यदि पहले वीडियो आ रहा है तो यह आपकी विफलता है:नरेन्द्र सलूजा 

प्रदेश कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि इंदौर, सतना, देवास, नीमच, उज्जैन, रीवा में मारपीट और दरिंदगी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले पर मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर निशाना साधा है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री यह पूछ रहे हैं कि वायरल वीडियो कांग्रेस के पास पहले क्यों आ जाता है. सरकार आपकी, पुलिस आपकी, मंत्री आप और कांग्रेस के पास यदि पहले वीडियो आ रहा है तो यह आपकी विफलता है. इस तरह के मामलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button