ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

MP:सतपुड़ा भवन में कर्मचारी संगठन ने शुरू की काम बंद हड़ताल; ये हैं मांगें

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति करने लगे हैं। जिसके चलते दर्जन भर से ज्यादा प्रदेश के कर्मचारी संगठन पूरी तरीके से सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो चुके हैं। पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एक दिवसीय धरना रणनीति पर काम करने वाले कर्मचारी संगठन अब काम बंद हड़ताल के मूड में है। जिसका आगाज आज उन्होंने 4 घंटे काम बंद कर किया। प्रदेश के सतपुड़ा भवन पर अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जुटे प्रदेश के सभी बड़े कर्मचारी संगठनों के नेता धरने पर बैठे रहे। भोजन अवकाश के बाद ही कर्मचारी संगठन अपनी मांगों पर प्रदर्शन करते नजर आए।

सरकार कर्मचारियों के साथ हमेशा छलावा करती है- कांग्रेस
दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा की माने तो सरकार कर्मचारियों के साथ हमेशा छलावा करती है। उन्हें सरकार कुछ भी देने के मूड में नहीं है। हम उनके साथ है सरकार आने पर हम उनके लिए सभी मांगों पर काम करेंगे।

कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारी वेतन विसंगतियां, महंगाई भत्ता, पदनाम बदलने, ग्रेड पे समेत दर्जन भर से ज्यादा मांग सरकार से मनवाने में लगे हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button