MP: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खोला मोर्चा: नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का किया घेराव

भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने राजधानी भोपाल में सरकार के लखिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ANM की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में विसंगति और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। उनकी मांग है कि मुख्य समायोजन 90 परसेंट की नीति और हाल ही में जो परीक्षा हो रही है उसमें ANM के नियमों में संशोधन किया जाए। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बंगले के आस पास बैरिकेडिंग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में काफी रोष है। कर्मियों ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि हम परीक्षा दे पाए या नियमित हो। अब सरकार ने परीक्षा के सारे प्रावधान बदल दिए है। कर्मियों ने कहा कि चाहे डिप्लोमा हो या कोई और हम 50 साल की उम्र में कौन सी परीक्षा दे सकेंगे।
संविदा कर्मियों में इस बात को लेकर काफी रोष है। उन्होंने कहा कि 2006 से हम में से कई लोग नियमित नहीं किए गए है।इसकी जवाबदारी क्यों नहीं ली जा रही है। सिर्फ चुनाव के टाइम पर वादे किए जाते पर पूरे नहीं होते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।