ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP में बड़ रही घूसखोरी; सागर लोकायुक्त ने BMO को घूस लेते पकड़ा

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन रिश्वतर खोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले से सामने सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली जानकारी की मुताबिक आवेदक के प्राइवेट क्लीनिक को निरीक्षण के बाद सील कर दिया गया था, जिसके बाद आवेदक ने उसे फिर से खोलने के लिए BMO अधिकारी से बात की तो अधिकारी ने 25 हजार रुपए की रिस्वत देने की बात कही। जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगते ही ही लोकायुक्त की टीम से मौके पर पहुंकर BMO को रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों गिरफ्तार किया।