राज्यों से

पंचायत चुनाव : कमलनाथ ने फिर जताई खरीद फरोख्त की आशंका, शिवराज सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसके तहत पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे।

पंचायत चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही एक बार फिर से सियासी दौर शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में खरीद फरोख्त की आशंका जताई है। उन्होंने कहा बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सारे हथकंडे अपना सकती है। चुनाव में जन-धन-बल दुरुपयोग हो सकता है।

तीन चरणों में होंंगे चुनाव

  • पहले चरण में 25 जून को 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • दूसरे चरण में 1 जुलाई को 106 जनपद पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है। दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा।
  • तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इसमें सिर्फ 92 जनपद पंचायतें हैं।
  • मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा।

चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

  • 30 मई चुनाव कलेक्टर प्रकाशन करेंगे
  • 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव
  • नाम दाखिल के अंतिम तारीख 6 जून
  • आवेदन की जांच 7 जून
  • नाम वापसी की तारीख 10 जून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button