MP: अब 52 जिलों में खुद के "हाईटेक दफ्तर" बनाकर "कमलनाथ सरकार" सुनेगी "आम जनता की समस्या"
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – पंद्रह साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस अब अपने आप को बीजेपी के मुकाबले मजबूत बनाने में जुटी में जुट गई हैं। प्रदेश कांग्रेस सरकार का एक साल भी राज्य में सफलतापूर्वक निकल चूका हैं। जिसके बाद अब कांग्रेस हर जिलों में पार्टी के दफ्तर तैयार करवाएगी। कांग्रेस अब सभी 52 जिलों में खुद के हाईटेक दफ्त बनाएगी।
कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि अगले एक से दो साल में सभी जिलों में डीसीसी दफ्तर बनकर तैयार हो जाएं ताकि 2023 के चुनाव में इनका इस्तेमाल पार्टी को मजबूत करने के लिए हो सके। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सबसे बड़े राजनैतिक दल होने के नाते जरुरी है कि पार्टी के जिलों में अच्छे दफ्तर हो ताकि पार्टी दफ्तर में लोगों की सुनवाई से लेकर जनसेवा के कार्यक्रम संचालित हो सकें।
बता दे कि फ़िलहाल कांग्रेस के पास 18 जिलों में खुद के दफ्तर हैं, जबकि 8 जिलों में पार्टी के पास मौजूद जमीन पर पार्टी कार्यालय बनना शुरू हो गया हैं। बाकी 26 जिलों में डीसीसी के लिए जमीन के आवेदन हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटियों की जहां जमीन है वहां पर डीसीसी दफ्तर बनाना शुरु कर दिया हैं। जबकि जिन जिलों में पार्टी के पास ज़मीन नहीं है वहां शहर के अंदर बड़ी जमीन के लिए आवेदन भी कर दिए हैं। जिन्हें अब जिलों से राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया हैं। वहीं, मंज़ूरी मिलते ही उन जिलों में भी दफ्तर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।