पिछले तीन दिनों से "मौत का डर", "किसान परेशान", लगता है वो "वापस" आ गया
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – देश समेत प्रदेश में अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में आया था। जबलपुर के बाद राजधानी भोपाल में, ग्वालियर में, शिवपुरी जिले, इंदौर और उज्जैन में मामला सामने आया हैं। इस तरह प्रदेश के 6 जिलों में अब तक संक्रमण पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर इंदौर में 10 मामले सामने आए हैं वहीं, एक की मौत हो गई हैं। जहां इस समय देश इस वायरस से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजनीति का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। विपक्ष लगातर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नई शिवराज सरकार पर हमलावर हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हए पीएम मोदी और नाम लिए बिना सीएम शिवराज पर करारा तंज कसा हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करते हए लिखा की – यदि मोदी जी द्वारा सरकार गिराओ अभियान कुछ दिन के लिये रोककर 16 मार्च या उससे पहले ही लॉकडाउन घोषित कर दिया जाता तो आज देश के हालात बेहतर होते।
जबकि एक अन्य ट्वीट में लिखा गया की – पिछले तीन दिनों से मौत का डर, फसलों को नुक़सान, किसान परेशान, गंभीर बीमारी और नई-नई आपदा सुनाई दे रही हैं। लगता है वो वापस आ गया।
बता दे कि देश में तेजी से फैस रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया हैं। जिसको लेकर विपक्ष लगातर मोदी सरकार को घेरी हुई हैं।