सभी खबरें

CAA और NRC पर बोले मध्य प्रदेश राज्यपाल, राज्यों को संविधान का पालन करना चाहिए !

 भोपाल : एक तरफ CAA और NRC को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  वहीं मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शुक्रवार को कहा कि संविधान में राज्य सरकारों के लिए भी लक्ष्मण रेखा है. जिसका उन्हें पालन करना चाहिए। मालूम हो कि CAA और  NRC के विरुद्ध मध्यप्रदेश पहले ही याचिका दायर कर चुका है.
उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित होकर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद कानून बन जाता है तो  देश का कोई भी राज्य उस कानून को लागू करने से इंकार कैसे कर सकता है ?
उन्होंने आगे कहा कि देश विश्व में अपनी धाक जमा रहा है. विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है तो सभी को इसकी सराहना करनी चाहिए। राम मनोहर लोहिया के वाक्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई दुर्व्यवस्था से सुव्यवस्था की ओर जाता है तो उसे तत्कालीन परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है. वर्तमान में इस देश के साथ ऐसा ही हो रहा है।
श्री लंका में सीता माता मंदिर बनाने व राम गमन पथ को विकसित कराने के लिए उन्होंने कमलनाथ सरकार की सराहना की है। तथा यह कहा कि यह सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button